बदायूं, सितम्बर 6 -- फैजगंज बेहटा, संवाददाता। इन दिनों फैजगंज बेहटा कस्बा में एक भूमाफिया सक्रिय है, जो कभी नाला तो कभी तालाब पाटकर संपत्ति अर्जित करने में लगा है। इस दबंग भूमाफिया ने अब टंकी रोड पर तालाब पाटकर लाखों रुपये की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश में लगा है। भू-माफिया द्वारा तालाब पाटकर किए जा रहे कब्जे की शिकायत डीएम व एसएसपी से की है और कार्रवाई की मांग की है। फैजगंज बेहटा नगर में एक दबंग भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में लगा है। लगभग छह महीने पहले भू-माफिया ने लेखपाल से साठगांठ कर एमएफ हाईवे पर थाने के पास अपनी संपत्ति का अंश बताकर तालाब व जल निकासी को बना नाला पाटकर कब्जा कर लिया। अब टंकी रोड पर पड़ी ख़ाली जमीन (तालाब) पर है। साठगांठ कर रातों रात उस तालाब को पटवा दिया, और ईंट मंगाकर कब्जा करना शुरू कर दिया। चार दिन पह...