लखीसराय, सितम्बर 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित नेरी गांव में दलित बस्ती के लोगों का जीवन तालाब के गंदे पानी से नारकीय हो गया है। तालाब का पानी बस्ती में घुस जाने से लोगों के घर डूब गए हैं। मजबूरन कई परिवारों को दूसरे स्थान पर शरण लेना पड़ा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तालाब के पानी का निकास निजी जमीन मालिकों ने रोक दिया है, जिससे तालाब भर गया और पानी घरों तक पहुंच गया। नगर परिषद को इसकी जानकारी देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में इन दलित बस्ती में रहने वाले लोगों का घर के अंदर रहना मुश्किल हो गया है। इनके घरों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब के पानी का निकास निजी जमीन मालिकों द्वारा रोक दिया गया है। इस कारण तालाब भर गया और बस्ती में पान...