कानपुर, नवम्बर 11 -- राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के तहत जनपद में स्थित तालाबों के अतिक्रमण, घरेलू सीवेज की रोकथाम व सौंदर्यीकरण को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। एनजीटी में योजित वाद मेघराज सिंह बनाम उ.प्र. राज्य व अन्य में पारित आदेशों के अनुपालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय हरित अधिकरण में तालाबों के अतिक्रमण, घरेलू सीवज की रोकथाम,सौंदर्यीकरण के लिए एक समयबद्ध कार्ययोजना दाखिल की गई। बैठक में डीएम कपिल सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों के स्तर पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने एसडीएम द्वारा उनकी तहसील क्षेत्र के कुल तालाबों की संख्या, स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने, तालाबों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य जनपद के शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों द्वा...