शाहजहांपुर, जून 11 -- अल्हागंज। नगर पंचायत क्षेत्र के ऐतिहासिक तालाब अब मिट्टी, ईंट और सीमेंट की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। कभी बच्चों की किलकारियों, मवेशियों की प्यास और गांव की सांझ का हिस्सा रहे ये तालाब अब आधुनिकता और अतिक्रमण की बलि चढ़ चुके हैं। प्रशासनिक अनदेखी और जल संरक्षण के प्रति उदासीनता ने इस विरासत को संकट में डाल दिया है। नगर के पीरगंज मोहल्ले में थाना परिसर से सटे राजमार्ग किनारे स्थित वर्षों पुराना तालाब इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। तालाब का दायरा अतिक्रमणकारियों द्वारा संकुचित कर दिया गया है। सफाई के अभाव में यह दलदल में तब्दील हो गया है और झाड़ियों से पट चुका है। स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार मवेशी और लोग इस दलदल में फंसकर बाल-बाल बचे हैं। स्थिति यह है कि अब इंसान तो दूर, जानवर भी इस तालाब के पास जाने से कतरात...