पाकुड़, सितम्बर 15 -- पाकुड़। तालाब, नदी व झील की बंदोबस्ती के नाम पर हर साल हो रही गड़बड़ी व अवैध वसूली से क्षेत्र के लोग परेशान है। विभाग भी इन मामलों पर चुप्पी सांधे रहता है। विभाग से जुड़े बिचौलिए भोले-भाले ग्रामीणों को झांसे में रखकर अपने वारे-न्यारे कर रहे है। ताजा मामला तारानगर मत्स्यजीवी सहयोगी समिति से जुड़ा हुआ सामने आया है। अवैध वसूली व गड़बड़ी के मुद्दे पर गुरुवार को तीन गांव के ग्रामीणों ने मत्स्य कार्यालय में हंगामा किया था। शुक्रवार को ये ग्रामीण फिर से एकजुट हुए और विभाग व समिति के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी। ग्रामीणों ने बताया कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति के नाम पर मार्च माह में बापन सरकार व मनोरंजन सरकार ने सदस्य बनाने व बंदोबस्ती के नाम पर पांच हजार रुपया प्रति परिवार देने की बात कही। दोनों के कहने पर लगभग 22 लोगों ने पां...