महोबा, जनवरी 20 -- बेलाताल,संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा घोटाला में एक के बाद एक मामले उजागर हो रही हैं। वन विभाग की 64 बीघा, तालाब की 213 बीघा सहित चकरोड़, नाला व चारागाह की भूमि पर बीमा कराकर नटवरलालों ने क्लेम हड़प लिया। स्थानीय लोगों द्वारा घोटाले की जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई गई है। जिले भर में फसल बीमा के नाम पर घोटाला हुआ। नटवरलालों ने 40 करोड़ का घोटाला कर दिया। बेलाताल की बात करें तो बेलासागर सहित अन्य सरोवरों की 213 बीघा भूमि पर नटवरलालों ने बीमा करा लिया। वन विभाग की 64 बीघा, मंदिर की 64 बीघा व बाइपास रोड की 19 बीघा भूमि पर फर्जीवाड़ा कर बीमा करा लिया गया। चक रोड़ सहित नाला की 18 बीघा व चारगाह की 12 बीघा भूमि पर भी नटवरलालों द्वारा फर्जीवाड़ा कर बीमा कराया गया है। जय जवान जय किसान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत का कहना ...