नई दिल्ली, अगस्त 22 -- दरअसल, मुख्यमंत्री ने अपने पिछले दौरे में शहर की दुर्दशा देखकर साफ चेतावनी दी थी कि 15 अगस्त तक अलीगढ़ के हर कोने से कूड़े के ढेर खत्म कर दिए जाएं और सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथ लेकर यह भी कहा था कि गंदगी और कूड़े के पहाड़ शहर की बदनामी कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम की सुस्ती और लापरवाही ने मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत को भी मज़ाक बना दिया। नतीजा यह रहा कि उनके दोबारा आने पर भी अलीगढ़ की तस्वीर नहीं बदली। बृहस्पतिवार को जब मुख्यमंत्री का काफिला शहर से गुज़रा तो जगह-जगह वही पुराने नज़ारे दिखे-सड़कों के किनारे बिखरे कूड़े के ढेर, खाली प्लॉटों में जमा गंदगी, बदबू मारती नालियां और मक्खियों-मच्छरों का आतंक। जिस शहर को 15 अगस्त तक चमचमाता और स्वच्छ बनाने का वादा नगर निगम ने मुख्यमंत्री से किया...