बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- नगर के मोहल्ला तालमनगर में शुक्रवार तड़के शरारती तत्व के युवकों ने मोहल्ले के बाहर लगी बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को ईंटों से क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। जिसमें उनका चश्मा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पेंटर को बुलाकर मूर्ति को सही कराया। तब जाकर लोग शांत हुए। दलित बाहुल्य मोहल्ला तालमनगर में बाहरी छोर पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है। ओमदत्त गौतम ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे खेतों पर जा रहे थे। देखा कि आंबेडकर की मूर्ति पर ईंट पत्थर बरसाए गए हैं। जिस कारण उनका चश्मा टूट गया है और मूर्ति को भी तोड़ने की कोशिश की गई है। दलित समाज के लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और उनमें रोष फैल गया। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर थाना पुलिस को घटना...