दुमका, जुलाई 13 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय तालझारी में बाल संसद का चुनाव सम्पन्न हुआ। यह चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न करवाया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ जीवन ज्योति चक्रवर्ती ने कहा कि बाल संसद छात्रों को लोकतंत्र, नागरिकता और सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में सिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह छात्रों को निर्णय लेने, समस्याओं को हल करने और अपने समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बनाता है। उन्होंने बताया कि बाल संसद में कुल चौबीस मंत्रियों के चुनाव हुए, जिसमें प्रधानमंत्री पीयूष राउत, उपप्रधानमंत्री प्रिया कुमारी, अध्यक्ष उत्कर्ष सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री कौशल रंजन, स्वच्छता मंत्री ज्योति कुमारी, खेलकूद मंत्री विशाल महता, शिक्षा मंत...