दुमका, दिसम्बर 17 -- दुमका/जरमुंडी, प्रतिनिधि। तालझारी थाना क्षेत्र के सकरी गांव के पास से बरामद युवक के शव की शिनाख्त बिहार के बांका जिला के जयपुर थाना अन्तर्गत जरुवाडीह निवासी विकास यादव के रूप में हुई। युवक के मामा बीरबल यादव ने जमीन विवाद में अपने गोतिया पर ही गोली से मारकर हत्या कर उसके शव को सुनसान जगह पर फेंक देने की आशंका जताई है। इस मामले में जयपुर थाना की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मामा का कहना है कि भांजा विकास यादव 14 दिसंबर से लापता था। उसकी बाइक बरामद हो चुकी है। बाइक को घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया गया था। खेत के पास बाइक लावारिस अवस्था में पड़ी मिली थी। परिजनों को युवक के अपहरण करने की आशंका हुई और परिवार वाले सीधे जयपुर थाना पहुंचकर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामा ने बताया कि भांजा कोलकाता में रहत...