दुमका, दिसम्बर 28 -- दुमका। प्रतिनिधि। तालझारी थाना अन्तर्गत काजू बगान के पास से दो जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि अन्य जुआरी भागने में सफल रहे। पुलिस ने जुए के अड्डे से 10 बाइक को जब्त किया है। यह कार्रवाई जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की। एसडीपीओ के साथ तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव एवं थाना अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे। एसडीपीओ को पता चला कि काजू बगान के पास कुछ युवक जुआ खेल रहे है। एसडीपीओ शुक्रवार की शाम में थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर जुए के अड्डे में पहुंच गए। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे। पुलिस की टीम ने दो युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया। जुए के अड्डे से जुआरी बाइक स्टार्ट कर नहीं भागने सके थे। पुलिस ने जुए के अड्डे से सभी बाइकों को जब्त कर लिया। गिरफ्ता...