संभल, जुलाई 14 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। घर में बिजली का तार जोड़ते समय अचानक करंट की चपेट में आकर एक युवक बुरी तरह झुलस गया। चीख-पुकार मचने पर परिजन उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गम में डूबे परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई के बजाय शव को बिना पोस्टमार्टम सीधे दफना दिया। इस दुखद घटना से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...