मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- मोतिहारी/अरेराज। गोपालगंज के थावे मंदिर से माता के मुकुट चोरी का सुराग पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में बिजली तार के चोरी मामले धरे गए चोर गिरोह से मिला था। इसी आधार पर गोपालगंज में इजमामूल धरा गया। पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से वह जख्मी है। आरोपित इजमामूल आलम, पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र का मूल निवासी है। थावे मंदिर से माता की मुकुट की चोरी कांड का खुलासा चकिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार बदमाशों ने किया था। 20 दिसंबर को चकिया थाना क्षेत्र में बिजली के तार चोरी के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार हुए थे। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उनके गिरोह से जुड़े बदमाश ने ही थावे मंदिर से माता की मुकुट की चोरी की है। इसके आधार पर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गोपालगंज एसपी को मंदिर से...