नोएडा, जनवरी 21 -- नोएडा। सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में तार चोरी कर रहे चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। थाने में दी शिकायत में निजी कंपनी में सिक्योरिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत सेक्टर-92 निवासी नितिन त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे के करीब कंपनी परिसर में पावर ट्रैक कंपनी की ओर से बिजली के तार डालने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक कर्मचारी बैग में तार चोरी कर परिसर से बाहर भागने लगा। सिक्योरिटी सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम और पता आगरा निवासी संजय उर्फ नितिन बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 300 मीटर लंबाई का दो एमएम कॉपर वायर और केबल बरामद हुई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...