गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम। गांव लकड़ी ढाणी मोलहेड़ा में सोलर मोटर की तार चोरी करने के मामले में अपराध शाखा, फर्रुखनगर ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उत्तरप्रदेश के बरेली के गांव बहड़ी निवासी मोहम्मद आरिफ और जिला मोहब्बा के पांचपहरा निवासी तौफिक उर्फ छोटू के रूप में हुई है। गत 18 अगस्त को थाना पटौदी में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदि हैं। नशीला पदार्थ खरीदने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। खेत में लगी सोलर मोटर की कॉपर तार को चोरी किया था। यह तार राह चलते कबाड़ी को छह हजार रुपये में बेच दी थी। आरोपियों पर चोरी के दो मामले पहले भी दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार हजार रुपये और एक गाड़ी बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...