मुजफ्फर नगर, जनवरी 22 -- गांव महरायपुर व खुड्डा में चोरों ने धावा बोल दिया। एलटी लाइन के तार काटकर चोर दो ट्रासफार्मरों का सामान चोरी कर ले गए। विद्युत जेई ने पुलिस से शिकायत की है। विद्युत उपकेंद्र खुड्डा के अवर अभियंता जावेद अख्तर ने घटना के सम्बंध में तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि गांव महरायपुर निवासी किसान राकेश पुत्र लखमीरा के खेत में स्थित टयूबवैल पर रखे ट्रासफार्मर को बीती रात में चोरों ने एलटी लाइन के तार काटकर नीचा गिरा दिया। और ट्रासफार्मर का तेल व सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने ट्रासफार्मर में तोडफोड भी की। इसके अलावा चोरों ने खुड्डा के किसान मसरूर पुत्र मुमताज की टयूबवैल के ट्रासफार्मर का भी सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह को किसान खेत में पहुंचे तो ट्रासफार्मर में चोरी का पता चला। जिससे वहां पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो ...