नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- भारतीय अदालतों के बारे में अक्सर कहा जाता है कि "तारीख पर तारीख" मिलती है, पर न्याय मिलने में दशक बीत जाते हैं। लेकिन राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले ने इस धारणा को जड़ से उखाड़ फेंका है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) के लागू होने के बाद, प्रदेश में न्याय की एक ऐसी मिसाल पेश की गई है जिसने अपराधियों के पसीने छुड़ा दिए हैं। सिर्फ 5 कार्यदिवसों के भीतर पुलिस की जांच से लेकर कोर्ट के फैसले तक का सफर पूरा हुआ और एक शातिर बाइक चोर को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। मामला थाना पनियाला क्षेत्र का है, जहाँ गोनेडा निवासी ख्यालीराम की बाइक चोरी हुई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी बिल्लू उर्फ सतवीर (निवासी झुंझुनू) को 14 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया। इसके बाद जो हुआ, वह राजस्थान के कानूनी इतिहास में दर्ज हो गया: 14 दिसंबर: आ...