मुंगेर, नवम्बर 6 -- तारापुर,निज संवाददाता। 06 नवंबर को प्रथम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत 164 तारापुर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही सामान्य मतदान केंद्र और नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। बुधवार को आर.एस कॉलेज मैदान में निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम राकेश रंजन कुमार एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने संयुक्त रूप से लगभग 1808 मतदान कर्मियों और उनके साथ तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से आर.एस कॉलेज स्थित वज्रगृह से ईवीएम और वीवीपैट कलेक्ट कर संबंधित क्लस्टर प्वाइंट और मतदान के...