मुंगेर, दिसम्बर 22 -- तारापुर,निज संवाददाता। मुंगेर जिला संतमत सत्संग की बैठक रविवार को तारापुर नगर के धौनी गांव में जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संचालन जिला सचिव प्रमोद साह ने किया। बैठक में आगामी 14 एवं 15 मार्च को आयोजित होने वाले संतमत सत्संग के 51वें वार्षिक जिला अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि यह दो दिवसीय अधिवेशन धौनी गांव में आयोजित होगा,जिसमें भागलपुर सहित बिहार के विभिन्न जिलों से दर्जनों संत-महात्माओं का आगमन होगा। अधिवेशन के संयोजक शंभू शरण चौधरी ने कहा कि धौनी गांव को 51वें वार्षिक जिला अधिवेशन के आयोजन का अवसर मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है। बैठक में स्वामी रामदाहीन बाबा, प्रमोद कुमार शर्मा, सुदामा चौधरी, प्रमोद कुमार साह, शिव नारायण मंडल, सदानंद तुरी, आमोद यादव, श्रवण...