भागलपुर, जुलाई 9 -- तारापुर।निज संवाददाता।मजदूरों और किसानों के हक में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बुलाए गए देशव्यापी हड़ताल का व्यापक असर बुधवार को तारापुर अनुमंडल में भी देखा गया। क्षेत्र के यूको बैंक, डाकघर सहित कई सरकारी एवं अर्ध-सरकारी संस्थानों में कार्य पूरी तरह ठप रहा।तारापुर स्थित यूको बैंक के कर्मचारियों ने अरुण कुमार सोरेन के नेतृत्व में हड़ताल में सक्रिय भागीदारी की। कार्य बहिष्कार कर बैंक परिसर में एकजुट होकर कर्मचारियों ने विरोध प्रकट किया। इस दौरान बैंककर्मी जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार तथा बीसी सहयोगी कोणार्क अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार की श्रम और कृषि नीतियां पूरी तरह मजदूर और किसान विरोधी हैं।उन्होंने बताया कि नयी श्रम संहिता से कर्मचारियों की सुरक्षा कमजोर हो गई है, वहीं न्यूनतम वेतन, पेंशन, ठे...