मुंगेर, जनवरी 13 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर शहर और इसके आसपास के इलाकों में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे टोटो अब यातायात व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। परिवहन नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ रहे ये टोटो न सिर्फ नियम का मखौल उड़ा रहा है, बल्कि यात्रियों की जान के साथ खुला खिलवाड़ कर रहा है। शहर में चल रहे करीब 90 प्रतिशत टोटो बिना रजिस्ट्रेशन और फिटनेस प्रमाणपत्र के बताई जा रही हैं। क्षमता से अधिक सवारी,तेज रफ्तार और संकरी सड़कों पर अव्यवस्थित परिचालन के कारण रोज जाम की स्थिति बन रही है। आये दिन दुर्घटना भी हो रही है। एक स्थानीय दुकानदार का कहना है, सुबह और शाम सड़क पार करना मुश्किल हो जाता है, बच्चों को अकेले भेजने में डर लगता है। इस संबंध में एसडीओ राकेश रंजन कुमार से संपर्क किया गया तो बताया गया कि ऐसे टोटो चालको...