मुंगेर, दिसम्बर 24 -- तारापुर, निज संवाददाता। मंगलवार को तारापुर क्षेत्र में चालू माह का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया। अहले सुबह से ही घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। न्यूनतम तापमान गिरकर 08 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया। लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहे और जगह-जगह अलाव जलाते नजर आए। घना कोहरा इतना भयावह रहा कि सड़कों पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही। इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को झेलनी पड़ रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है, लेकिन इसके बावजूद शिक्...