मेरठ, जनवरी 14 -- हस्तिनापुर। तारापुर से फतेहपुर प्रेम गांव तक जाने वाले करीब साढ़े चार किलोमीटर के मुख्य संपर्क मार्ग को पीडब्ल्यूडी ने कई स्थानों पर बीच का हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खादर क्षेत्र के गंगा किनारे बसे फतेहपुर प्रेम गांव का मुख्य मार्ग वर्ष 2025 के अगस्त में आई बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद यह मार्ग जगह-जगह से कट गया था, जिससे ग्रामीणों का संपर्क लगभग टूट गया था। ग्रामीणों की लगातार मांग और शिकायतों के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू कराया। भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष सुंदर सिंह विर्क, ग्रामीण सहकारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने तारापुर व फतेहपुर प...