मुंगेर, जनवरी 6 -- तारापुर,निज संवाददाता। सुरेंद्र आईटीआई माधोडीह की ओर से आयोजित तारापुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 के दूसरे दिन सोमवार को तीन मैच खेले गए। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पहला मुकाबला प्रिंस- 11 कल्याणपुर और देशी डायमंड के बीच खेला गया। टॉस जीतकर प्रिंस- 11 कल्याणपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाए। अमित सिंह ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन की पारी खेली। जवाब में देशी डायमंड की ओर से नॉटी निखिल ने 19 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि कोहली ने मात्र 7 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। निखिल को शानदार प्रदर्शन के लिए यूनियन बैंक गनैली शाखा प्रबंधक कौशल किशोर ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। दूसरे मैच में तेरे नाम और पीडीएमसी आमने-सा...