घाटशिला, जनवरी 22 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह के पुतरू निवासी तारापदो हत्याकांड मामले में बुधवार को गालूडीह पुलिस ने भाजपा नेता हराधन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि विगत 12 जनवरी की शाम को तारापदो महतो को ग्राहक सेवा केंद में घुसकर दो अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया उसके बाद जगन्नाथ गोराई ने 2 दिन पहले कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इधर पुलिस जांच के दौरान कुछ बातों पर दोषी पाने के बाद बुधवार को हराधन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में गालूडीह थाना प्रभारी अनु कुमार ने बताया कि तारापदो महतो हत्याकांड की जांच के दौरान कहीं न कहीं हराधन सिंह की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता पाये जाने के बाद ही उन्हें जेल भेजा गया है। बता दें इस हत...