मधुबनी, सितम्बर 14 -- अंधराठाढ़ी। थाना क्षेत्र के शिबा पंचायत अंतर्गत तारापट्टी कमला बलान के बाएं तटबंध पर शुक्रवार की देर शाम में पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण किया गया। यह पहल आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस अधीक्षक मधुबनी के आदेश पर पुलिस निरीक्षक झंझारपुर बी.के. ब्रजेश, अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश मिश्र एवं एएसआई धनंजय सिंह की उपस्थिति में चेक पोस्ट का निर्माण कार्य पूरा कराया गया। थानाध्यक्ष जितेश मिश्र ने बताया कि कमला तटबंध सड़क मार्ग से होकर आए दिन शराब तस्करी और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। नेपाल सीमा से सटे इस इलाके में अपराधियों की आवाजाही आसान हो जाती थी। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट का निर्माण अपराध और शराब तस्करी पर रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधिका...