बोकारो, जुलाई 13 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी में बने संस्कृत विद्यालय को चालू करने की मांग तारानारी सहित आसपास के ग्रामीणों ने बोकारो जिला प्रशासन व राज्य सरकार से की है। तारानारी निवासी कैलाश गिरि, गौतम पांडेय, रामचन्द्र पांडेय, उपेन्द्र पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, अयोध्या पांडेय, बसंत पांडेय, चंद्रिका पांंडेय आदि ने कहा है कि पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के प्रयास के बाद यहां के बच्चों के संस्कृत की पढ़ाई के लिए संस्कृत विद्यालय का भवन बना है। मगर विभाग द्वारा इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग को चाहिए कि क्षेत्र के हित के लिए इसे जल्द से जल्द चालू किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...