गिरडीह, सितम्बर 17 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी की गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह गांडेय अंचल के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बरमसिया-2 पंचायत के चौरा और तीनपतली गांव में संचालित तीन अवैध आरा मिल को ध्वस्त कर दिया। वन विभाग की टीम ने मिल में लगी मशीन को जेसीबी की मदद से निकाल कर जब्त कर लिया। साथ ही मिल में रखी लकड़ियां भी जब्त कर ली गई। वन विभाग की टीम सभी जब्त की हुई मशीन और लकड़ियों को 5 ट्रैक्टर में लोड करके अपने साथ ले गई। टीम के द्वारा जब्त की गई लकड़ियों की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई गई है। बता दें कि गिरिडीह डीएफओ को तीन दिन पूर्व ही गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बरमसिया-2 के चौरा और तीनपतली गांव में अवैध रुप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मंगलवार ...