रामपुर, दिसम्बर 22 -- तारक एजुकेशनल अकादमी में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने की। कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर ,कठपुतली डांस, इंग्लिश डांस ,कॉमेडी डांस, रोबोटिक्स ,मोबाइल सॉन्ग , गूंज प्ले ,आदि विशेष प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए। पंजाब के भांगड़ा और गिद्दा ने भी सभी का मन मोहलिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य परमजीत कौर ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए संपूर्ण कार्य की सराहना की। संचालक विद्यालय की ऑर्डिनेटर पूजा अरोड़ा और कुलदीप कौर के साथ नेहा ने किया। इस मौके पर अमित बनर्जी,सरदार अवतार सिंह, गुरदेव सिंह, सरदार दरवारा सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...