संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ऐतहासिक स्थल तामेश्वरनाथ धाम में शनिवार की रात करीब नौ बजे एक मकान में आग लग गई। आग से काफी नुकसान हो गया। चौकी इंचार्ज विनोद यादव ने बताया कि तामेश्वरनाथ धाम में शनिवार की रात करीब नौ बजे सुभाष अग्रहरि के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसकी सूचना पर वे सहयोगी सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। चौकी इंचार्ज के मुताबकि जनसहयोग से आग पर नियंत्रण पाया गया। आग लगने की घटना में कूलर, बेड, गद्दा, सोफा आदि जल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...