रुडकी, जनवरी 19 -- मौसम के मिजाज में अचानक आए बदलाव ने शहरवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाई है। सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को दिन में हल्की गर्मी महसूस हुई। सुबह से लेकर शाम तक आसमान साफ रहा और शहर में चटक धूप खिली रही। बीते कुछ दिनों तक जहां ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा था, वहीं अब तापमान में आई तेजी ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...