मुरादाबाद, जून 10 -- सोमवार के बाद मंगलवार को भी प्रचंड धूप से गर्मी मे लोग परेशान रहे। गर्मी के तेवर से दोपहर के अलावा रात तक लू जैसी स्थिति बनी रही। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, हालांकि बुधवार से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। मंगलवार को दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर में दो बजे के करीब बंदी जैसा नजारा देखने को मिला। सुबह से ही चिलचिलाती धूप और पश्चिम दिशा से चली गर्म हवा के तेवर तीखे दिखाई दिए। दोपहर तक धूप और लू के थपेड़ों ने झुलसा देने वाली गर्मी का अहसास कराया। इससे पहले सोमवार को भी लोग भयंकर गर्मी के कारण परेशान रहे थे। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि बुधवार से मौसम में बदलाव आने की संभावना ...