बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- सिंघौल, निज संवाददाता। भीषण ठंड से पिछले एक सप्ताह से ठिठुर रहे लोगों को शुक्रवार को अच्छी धूप खिलने से आंशिक राहत मिली लेकिन शनिवार को फिर सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से कनकनी परवान पर रही। ठंड के कारण अभी भी परेशानी बनी हुई है। खासकर निर्धन परिवार के लिए यह सर्दी सितम ढा रही है। ठंड से बचने को तरह- तरह के उपाय किये जा रहे हैं। गर्म कपड़ों के साथ अलाव व रूम हीटर के सहारे ठंड से बचने का प्रयास किया जा रहा है। तापमान में गिरावट के कारण बच्चे व बुजुर्ग को ज्यादा परेशानी हो रही है। पूसा स्थित मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले चार दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय मौसमीय सिस्टम के प्रभाव से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। हवा में नमी की मात्रा अधिक रहने तथा लगातार पछुआ हवाएं चलने के का...