नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट जेमी लीवर जिन्हें आपने सोशल मीडिया पर कई बार स्टार्स की मिमिक्री करते देखा होगा, उन्होंने अब सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है। जेमी ने खुद इस बारे में पोस्ट करके बताया और कहा कि वह रेस्ट और रीसेट करना चाहती हैं क्योंकि हाल ही में किसी वजह से वह खुद का छोटा पार्ट खो चुकी हैं।सभी आपको चियर नहीं करते जेमी ने लिखा, 'जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं अपने काम से कितना प्यार करती हूं और कितनी सच्चाई से मैं उसे करती हूं। मैं शुक्रगुजार हूं भगवान का जिन्होंने मुझे ऐसा गिफ्ट दिया कि मैं उन्हें खुश कर पाऊं और जो मुझे प्यार मिला उसके लिए जितना थैंक्यू कहूं कम है। लेकिन इस जर्नी से मैंने एक और चीज सीखी है कि सभी आपको चियर नहीं करेंगे और ना आपके साथ हंसेंगे। हाल ही में जो हुआ उसके बाद लग रहा ...