नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Tanya Mittal Factory Visit: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का हिस्सा रहीं कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अब अपनी फैक्ट्री दुनिया को दिखाकर साबित कर दिया है कि वो झूठ नहीं बोल रही थीं। तान्या मित्तल ने अपनी कंडोम फैक्ट्री का टूर करवाया है और दिखाया है कि यहां पर टेस्टिंग कैसे की जाती है। बातचीत के दौरान तान्या मित्तल ने बिग बॉस हाउस में बार-बार उनके झूठी होने और दिखावा करने की बात पर भी जवाब दिया और सलमान खान की होस्टिंग को लेकर सवाल उठा दिए।कंडोम सलमान से भी नहीं फटेगा तान्या मित्तल ने यूट्यूब चैनल 'द पिंच' के साथ बातचीत में बताया कि उनकी कंडोम फैक्ट्री की मशीनें विदेश से मंगवाई जाती हैं ताकि इंटरनेशल स्टैंडर्ड की टेस्टिंग हो सके। तान्या ने माना कि भारत जैसे देश में इस सेक्टर में काम करना बहुत बोल्ड डिस...