नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- बिग बॉस 19 में नजर आई तान्या मित्तल अपने बयानों को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं। शो के दौरान तान्या ने ये दावा किया था कि उनका घर बिग बॉस भी पड़ा है, घर में लिफ्ट है, और 1000 हजार स्क्वायर फीट में सिर्फ उनके कपड़े और ज्वेलरी है। इसके अलावा भी कई ऐसे दावे थे जिनपर शो देखने वाली ऑडियंस को यकीन नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर उन्हें अपने इन्हीं बयानों के लिए ट्रोल किया गया। शो पर आने वाले मेहमानों ने भी तान्या मित्तल की अमीरी का मजाक उड़ाया था। अब तान्या ने अपने घर, लिफ्ट, गार्डन, गाड़ियों के वीडियो दिखाए हैं। साथ ही अब अपनी कंडोम बनाने वाली फैक्ट्री भी ऑडियंस को दिखा दी।तान्या की कंडोम फैक्ट्री तान्या मित्तल ने एक न्यूज पिंच नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी फैक्ट्री दिखा दी है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें रात के सम...