नई दिल्ली, अगस्त 24 -- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इस एफआईआर के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- ये डिक्टेटरशिप (तानाशाही) ही तो है। उस दिल्ली में जहां डॉक्टर, पार्षद पर हमले और मारपीट की शिकायत दर्ज नहीं हुई, लेकिन दूसरे राज्य के मामले में तेजस्वी यादव पर एफआईआर हो गई।हमला के बावजूद नहीं हुई FIR, आप दरअसल आम आदमी पार्टी और आप नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा बीते दिनों कई बार डॉक्टर और पार्षद पर हमले का आरोप लगाया गया था। आरोप लगाया गया कि डॉक्टर को भाजपा विधायक ने पीटा, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। घोषित तड़ीपार ने पार्षद पर हमला किया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई।आप ने बताया, तानाशाही और मजाक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए एक्स...