भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले शहर में अपराधी सक्रिय हो गए हैं। महिलाओं से छिनतई की घटनाएं बढ़ गई हैं। सोमवार को दोपहर बाद चार बजे तातारपुर थाना क्षेत्र में मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने विवि थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली महिला सुनैना देवी के गले से सोने की चेन छीन ली और वहां से भाग निकले। घटना को लेकर उन्होंने तातारपुर थाने में केस दर्ज कराया है। शहर में दो दिन लगातार महिला से छिनतई की दो घटनाएं हो गईं। रविवार को जोगसर थाना क्षेत्र में मारवाड़ी पाठशाला के पास भाजपा नेत्री अंजना प्रकाश से भी चेन छिनतई की घटना हुई थी। उल्टा पुल से कोतवाली होकर घर जाने के दौरान हुई घटना महिला सुनैना देवी ने पुलिस को बताया वह उल्टा पुल होकर कोतवाली होते ही अपने घर...