अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाके हाथी पुल पर रविवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल हो गया। पास खड़े होकर ताजिया देख रही दो बहनों से कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि बुर्का खींचने लगे। इसी बीच एक युवक ने बीचबचाव करते हुए उनका विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा। उसकी बाइक छीनकर उसमें तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद जमकर पथराव किया और फरार हो गए। युवक ने भागकर जान बचाई। घटना के बाद तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी तैनात की गई है। वहीं, मामले में दो तहरीर दी गई हैं। एक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। हाथी पुल के नीचे रहने वाली मुस्लिम महिला अपनी दो बेटियों के साथ हाथी पुल के ऊपर किनारे खड़े होकर ताजिया देख रही थीं। जुलूस निकल चुका था। इसी बीच घास की ...