बलिया, जुलाई 7 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा में सोमवार को मोहर्रम के त्योहार पर अंजुमन असगरिया व अंजुमन हुसैनिया कमेटी सहित कुल सात कमेटियों ने ताजिया जुलूस निकाला। जुलूस में या अली, या हुसैन की सदाएं गूंज रही थी। सभी कमेटी की ताजिया नगर के वार्डों का भ्रमण करते हुए जनता इंटर कॉलेज के पास मिलान किया गया। इसके बाद या हुसैन के नारे लगाते हुए कर्बला में दफन किया गया। जुलूस में शामिल युवक एक से बढ़कर एक खेल दिखाकर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं कई हैरतंगेज करतब ने लोगों को रोमांचित किया। मोहर्रम का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस मौके पर नगरपंचायत प्रतिनिधि उमाशंकर राम,रियाजुद्दीन गुड्डु,सफीक अहमद,इश्तेयाक अहमद,ओवैसी,अबुल्ला शाह,ओसामा इश्तेयाक, डब्लू,नफ़ीस हासमी,पप्पू कुरैशी, पप्प...