मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। ताजिया जुलूस के दौरान वांटेड अपराधी द्वारा पिस्टल लहराते हुए मारपीट करने व धमकी देने के मामले में गोरौल थाने में तीन को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। गोरौल गांव निवासी मो. कैयाज ने इसको लेकर थाने में आवेदन दिया था। एफआईआर में बताया कि मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस निकाला गया था। पांच जुलाई की रात ताजिया आखाड़ा में लोग करतब दिखा रहे थे। इस दौरान कुछ अपराधी पिस्टल लहराने लगे। इसका विरोध करते हुए उनसे चले जाने का अनुरोध किया गया। इस पर वे भड़क गए और बाजा आदि तोड़ने लगे। इतना ही नहीं मारपीट करते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी। मामले में अभिषेक राम, संजय कुमार एवं विकास कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...