जमुई, जुलाई 7 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता लक्ष्मीपुर में ताजिया जुलूस के साथ मुहर्रम का त्यौहार संपन्न हो गया। क्षेत्र में मुहर्रम का त्यौहार मटिया, आनंदपुर, गौरा और मड़ैया में मनाया जाता है। जिसका आकर्षण का केंद्र मटिया बाजार होता है। तीन चरणों में चलने वाला मुहर्रम का त्यौहार के अंतिम दिन पूर्वाहन मटिया से जलूस निकलता है। जो मोहनपुर पुल के समीप जाकर मेले में तब्दील हो जाता है। जहां आनंदपुर के तजिया का मिलन होता है। उसके बाद अपराहन में मटिया मस्जिद के पास से तजिया जुलूस निकलता है। जिसमें बड़े पैमाने पर मुस्लिम समाज की महिलाएं और पुरुष के बाद दूसरे समाज के बुद्धिजीवी लोग शामिल होते है। जुलूस में युवाओं की टोली अपना करतब दिखाते हुए करबला पहुंचते हैं। जिसका वहां बरहट प्रखंड के पांड़ो और पूर्णाडीह के तजिया जुलूस के साथ मिलन होता है। फिर होता ह...