समस्तीपुर, सितम्बर 28 -- ताजपुर। ताजपुर अंचल परिसर में मांगों को ले शाहपुर बघौनी के माले कार्यकर्ता शहवाज तौहीदी, वसाम तौहीदी एवं मुखलिस तौहीदी का अनिश्चितकालीन अनशन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इनकी मुख्य मांगों में शाहपुर बघौनी पंचायत के रजिस्टर टू में रैयत का नाम घेरकर नया रैयत का नाम जोड़कर जमीन बेचवाने वाले पर कार्रवाई करने, गड़बड़ी में सुधार करने आदि शामिल हैं। उधर मांगों के समर्थन में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने अनशन स्थल से झंडा, बैनर, मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर अंचल प्रशासन के विरोध में अर्थी जुलूस निकाला। जुलूस के उपरांत अनशन स्थल पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा की गई। सभा को प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो. एजाज, आसिफ होदा, शाद तौहीदी, मो० कयूम, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, ...