समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- ताजपुर। ताजपुर बाजार एवं आसपास में स्थित पूजा पंडालों में पूजा कमेटी के द्वारा शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी देते हुए आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सोमवार की सुबह कलश स्थापना के साथ ही आदिशक्ति स्वरूपा जगत जननी नवदुर्गा माता की आराधना शुरू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक ताजपुर में मनसा नगर स्थित मनसा माता मंदिर, पुरानी बाजार, गोला रोड, हॉस्पिटल रोड, अस्पताल चौक, कोल्ड स्टोरेज चौक, गांधी चौक, नेताजी सुभाष चौक मोतीपुर-भेरोखड़ा, आधारपुर, कोठिया, बंगरा हाट, मुन्नीचक सरसौना के अलावे फतेहपुर तकिया, कालिका स्थान गंगापुर-गोपालपुर, रजवा-रहीमाबाद, सरसौना आदि स्थानों पर स्थित माता के मंदिरों में कलश स्थापना की जाएगी। इसके अलावे ग्रामीण इलाकों में श्रद्धालु भक्त अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापित कर मां दुर्गा सप्...