मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- साहेबगंज। घनैया खेल मैदान में गुरुवार को खेले गए एचएल जॉब फिजिकल एकेडमी टूर्नामेंट के फाइनल में ताजपुर इलेवन ने देवरिया इलेवन को छह विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। देवरिया इलेवन ने टॉस जीतकर 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाया। जवाब में ताजपुर इलेवन ने 15.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। विधायक राजू कुमार सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी दिया तथा सुमन ठाकुर ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार ने मो अब्बास को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया। इस मौके पर आयोजक बीएसएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर राजन कुमार और रवि कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...