आगरा, जुलाई 14 -- नगर निगम के विशेष अभियान के अंतर्गत सोमवार को ताजगंज जोन कार्यालय से शिल्पग्राम तक संपत्ति विभाग की टीम ने दो दर्जन से अधिक अवैध होर्डिंग और बैनरों को जब्त कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कई स्थानों पर स्थानीय व्यापारियों ने होर्डिंग-बैनर हटाने का विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के आगे किसी की एक न चली। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि अब बिना अनुमति लगाए गए किसी भी विज्ञापन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान के दौरान निगम कर्मियों ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अवैध तरीके से होर्डिंग या बैनर लगाए, तो न केवल उन्हें जब्त ही नहीं किया जाएगा, जुर्माना भी लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...