नई दिल्ली, अगस्त 19 -- INDIA यानी विपक्षी गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को चुना है। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि विपक्ष तमिलनाडु से किसी नेता के नाम का ऐलान कर सकता है, क्योंकि सत्तारूढ़ NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को घोषणा की कि न्यायमूर्ति रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। खरगे ने कहा, 'INDIA गठबंधन के सभी दलों ने एक साझा उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है। यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक नाम पर सहमत हुए हैं। यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।'क्यों सुदर्शन रेड्डी बने पहली पसंद एक ...