अहमदाबाद, जून 13 -- सैयद इम्तियाज अली शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे। इम्तियाज के परिवार के चार लोग विमान हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। अब इन लोगों की पहचान के लिए इम्तियाज ने अपना ब्लड सैंपल दिया है। इस ब्लड सैंपल से डीएनए मैच करके इम्तियाज के परिवारवालों की पहचान की जाएगी। इसके बाद उनके परिजनों के शव के अवशेष उन्हें सौंपे जाएंगे। यह दर्दभरी कहानी सिर्फ इम्तियाज की नहीं है। हादसे में मारे गए अन्य यात्रियों के परिजन भी डीएनए सैंपल देने पहुंचे हैं। अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में इन लोगों ने अपनों को गंवा दिया, लेकिन प्लेन क्रैश इतना भीषण है कि मरने वालों के शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। वहीं, डीजीसीए के अधिकारी भी विमान हादसे के घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। अहमदाबाद में हुआ यह विमान हादसागौरतलब है कि लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिय...