एएनआई, जनवरी 7 -- दिल्ली में तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुलडोजर ऐक्शन पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान सामने आया है। इस बुलडोजर ऐक्शन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव हुआ था। जिसमें कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच उपद्रवियों को अरेस्ट किया है। अतिक्रमण के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर मौलाना रजवी ने भड़कते हुए कहा कि इससे साफ है कि हुकूमत मुस्लिम दुश्मनी पर उतारू है और ताकत के बल पर कुचलना चाहते हैं। मौलाना रजवी ने कहा कि यदि मस्जिद के आसपास किसी तरह का अतिक्रमण है, तो प्रशासन को कार्रवाई से पहले मस्जिद प्रबंधन से बातचीत करनी चाहिए थी। इस तरह की कार्रवाइयों से आम जनता का सरकार पर भरोसा कमजोर होता है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में फ...