लखनऊ, अक्टूबर 1 -- वजीरगंज इलाके में ताऊ-ताई के उकसाने पर युवक ने बड़े भाई पर चाकू व डंडे से हमला कर दिया। मां बचाने पहुंची तो उसको पीट दिया। घटना के बाद हमलावर भाग निकला। घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुंडरी रकाबगंज के निगम बाग निवासी शिखा मिश्रा के मुताबिक 29 सितंबर की रात वह बड़े बेटे आदित्य संग नीचे कमरे में थी। इस बीच छोटा बेटा उत्कर्ष उर्फ ओम चाकू व डंडा लेकर कमरे में घुसा और आदित्य पर हमला कर दिया। आरोप है कि जेठ मनोज, जेठानी ज्योत्सना और उनके दामाद राहुल के उकसाने पर उत्कर्ष उग्र हो गया। उसने आदित्य पर चाकू से वार किया, जिससे चेहरे पर चोट लगी। आरोप है कि उत्कर्ष ने डंडे से भी वार किया। चीखपुकार पर शिखा बेटे को बचाने...